भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुआ नुकसान का बागवानों को मुवायजा दे सरकार : नॉटी
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 09-06-2021
भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन ने नेता राकेश टिकैत ने बागवानों को हुए भारी नुकसान के बारे सबसे पहले प्रदेश सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था ।
हालांकि अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अभी तक कोई सही कार्यवाही इस दिशा में नहीं हो पाई है ना ही कोई मुआवजा किसानों को मिला है।
भारतीय किसान यूनियन के द्वारा दोबारा हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख कर भेजा गया है और पत्र के माध्यम से कुछ किसानों की मांगों और पीड़ा को उनके समक्ष रखा है।
किसान बागवान समेत यूनियन को उम्मीद है। सरकार खरा उतरेगी और जल्दी ही कोई कार्यवाही करेगी। वहीं यदि समय रहते कार्यवाही नही हुई तो किसान यूनियन ने सीधे सरकार को चेतवानी देते हुए कहा की भारतीय किसान यूनियन सरकार का खुला विरोध सड़कों पर आकर करने को मजबूर हो जाएगी।