यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-07-2021
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बारालाचा पास और सरचू के बीच कुछ हिस्से में सड़क की हालत बेहद खराब है। खराब सड़क पर वाहनों के कलपुर्जे टूट रहे हैं। रविवार रात को भी यहां कुछ पर्यटक वाहन फंस गए।
सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात को ही पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। खराब सड़क पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। रविवार रात को पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। सड़क से नाले का पानी बह रहा था।
बड़ी मुश्किल से यहां पर फंसे हुए करीब दो दर्जन से अधिक वाहनों को निकाला गया। पुलिस ने अब बीआरओ से सड़क के इस हिस्से को ठीक करने के लिए कहा है। जिससे यहां पर दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
एसपी मानव वर्मा ने कहा कि पर्यटकों से मौसम के मिजाज को देखते हुए सफर करने को कहा गया है। फंसे पर्यटकों को निकाला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर में सोमवार से चार दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से राज्य में अब भी दर्जनों सड़कें बंद हैं।
मंडी से 12 किलोमीटर दूर सात मील के पास भूस्खलन से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बाधित हो गया है। सीजन के दौरान बागवानों को सेब मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है।