भारी हिमपात के बीच गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल में जुटे एनएसएस स्वंयसेवी 

एनएसएस का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 शिमला के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी में आयोजित किया जा रहा है।

भारी हिमपात के बीच गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल में जुटे एनएसएस स्वंयसेवी 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   24-01-2022

एनएसएस का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 शिमला के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी में आयोजित किया जा रहा है। इसका आज छठा दिन है राज्य एनएसएस समन्वयक दलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि शिविर के छठे दिन आज शिमला में भारी हिमपात के बावजूद परेड प्रशिक्षण तथा रिहर्सल का कार्य सुचारू रूप से चलता रहा।
 
स्वयंसेवकों द्वारा सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया शिविर की दिनचर्या प्रातः 7:30 बजे प्रार्थना सभा से प्रारंभ हुई। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों को सांस्कृतिक तैयारियों के लिए समय प्रदान किया गया तथा समय का सदुपयोग करते हुए सभी मास्टर ट्रेनरस द्वारा स्वयं सेवियो को एन एस एस वर्दी वितरित की गई।
 
गत रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एन एस एस राज्य समन्वयक दिलीप सिंह ठाकुर, सभी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा, स्वयंसेवीओं के साथ साथ मनोरंजक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई इस दौरान जिला बिलासपुर से स्वंयसेवी सिया द्वारा हिमाचली गीत, मंडी से पल्लवी तथा पल्लवी ने लोक नाटी जबकि चंबा से  डिंपल ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।  
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी मास्टर ट्रेनर्स  द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही जिसके अंतर्गत कैंप कमांडर कमांडर कुमारी आशा द्वारा मंच संचालन के साथ कई लोकगीत प्रस्तुत किए,  जिला समन्वयक कांगड़ा  शशि पाल राणा द्वारा कुंजू चंचलो लोक गीत, जिला ऊना समन्वयक   मुकेश सलारिया द्वारा चंबा कितनी की दूर, जिला समन्वयक सोलन व राज्य मीडिया प्रभारी एनएसएस डीआर भट्टी द्वारा सोनी सोनी शिमले री सड़क जिंदे , कुल्लू स्मानव्यक  नीलम वर्मा, जिला सिरमौर समन्वयक रामभज शर्मा, जिला सह समन्वयक मंडी सरोज गौतम तथा सह समन्वयक मंडी कुमारी ललिता द्वारा अति मनोरंजक लोकगीत प्रस्तुत किए गए राज्य समन्वयक दिलीप सिंह ठाकुर ने ड्यूटी पर तैनात सभी मास्टर ट्रेनर्स का इन विपरीत परिस्थितियों में शिविर की गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए प्रोत्साहन तथा बधाई दी उन्होंने शिविर के सफल संचालन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा जी का धन्यवाद किया जिनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन एनएसएस की सभी गतिविधियां निर्बाध रूप से अग्रसर हो रही है। ये जानकारी राज्य मीडिया प्रभारी एनएसएस डी आर भट्टी ने दी।