भारत बंद का पांवटा में दिखा असर,डीएसपी वीर बहादुर ने सीमाओं का किया निरीक्षण

भारत बंद का पांवटा में दिखा असर,डीएसपी वीर बहादुर ने सीमाओं का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   27-09-2021

प्रदेश में जहां एक तरफ किसान आंदोलन के चलते जोरो शोरों पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन के चलते काफी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

गुरु की नगरी पांवटा साहिब की तो आज किसानों ने भारी मात्रा में एकत्रित होकर किसान रैली को अंजाम दिया। पांवटा साहिब के सीमाओं की तो सीमाओं पर बाहर से आवाजाही करने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा चैकिंग के साथ बॉर्डर क्रॉस की अनुमति दी जा रही है।

कई किसानों की तो सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का एक जत्था पांवटा पीडब्लूडी विश्राम गृह से मुख्य बार होते हुए गुरुगोविंद सिंह चौक(बद्रीपुर चौक )पहुंचा। बद्रीपुर चौक में किसानों की रैली पहुंची,जहाँ पर पांवटा डीएसपी वीर बहादुर की अगुवाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर ने सीमाओं का औचक निरीक्षण किया और सीमाओं का जायजा लेकर जवानों को निर्देश जारी किए। गुरु की नगरी पांवटा साहिब की बात की ज जाए तो आज किसानों का गुस्सा देश भर में फुट रहा है। जिसका आंशिक असर पांवटा में भी देखने को मिला।