भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच चीन ने एक बार फिर मदद को बढ़ाए हाथ 

भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच चीन ने एक बार फिर मदद को बढ़ाए हाथ 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   01-05-2021

भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच चीन ने एक बार फिर मदद की पेशकश की है। चीन ने शुक्त्रवार को भारत में कोरोना महामारी के गंभीर हालात को लेकर चिंता जताई और कहा कि वह मदद करने के लिए तैयार है। 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में कोविड-19 स्थिति पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम कोरोना से लड़ने के लिए भारत के साथ खड़े हैं। भारत को जिस भी तरह का सहयोग चीन से चाहिए हम करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ट्वीट किया था कि भारत में गंभीर हालात को लेकर हम चिंतित हैं।

भारत अगर हमें अपनी जरूरतें बताता है तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के तीन लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 

भारत में कोरोना महामारी से हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि अस्पतालों में कोविड मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं।

अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण हालात काफी मुश्किल हो चुके हैं. अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। 

भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए अमरीका, सऊदी अरब, जर्मनी समेत कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। ये सभी देश कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं भारत को उपलब्ध करवा रहे हैं।