भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारीयों ने सीखी वन प्रबंधन की बारिकियां
बुधवार को देहरादून स्थित इंदिरा गांधी भारतीय वन अकादमी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय वन सेवा के 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारीयों ने पांवटा वन मंडल के अधीन राजबन वनक्षेत्र मे वन कटान, वन प्रबंधन व वन पुनर्जनन की बारीकियां सीखी
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 01-06-2022
बुधवार को देहरादून स्थित इंदिरा गांधी भारतीय वन अकादमी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय वन सेवा के 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारीयों ने पांवटा वन मंडल के अधीन राजबन वनक्षेत्र मे वन कटान, वन प्रबंधन व वन पुनर्जनन की बारीकियां सीखी।
30 प्रशिक्षु अधिकारीयों का दल हिमाचल प्रदेश के वनों के अध्ययन हेतु हिल टूर करते हुए शिमला से पांवटा पहुंचा जहां वन मंडलाधिकारी कुणाल अंग्रिश ने उनका स्वागत किया व उन्हे वानिकी के विषय मे संबोधित किया।
उल्लेखनीय है की सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति के बाद पांवटा वनमंडल मे किए गये वन संवर्धन के कार्यों के अध्ययन हेतु अक्सर प्रशिक्षु छात्रों व अधिकारीयों का दल पिछले तीन वर्षों मे पांवटा पहुंचता रहा है।
जहां उन्हे वैज्ञानिक कटान व वन मे नयी पौध को बढ़ावा देने हेतु किए जाने वाले कार्यों का फील्ड प्रशीक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर ए.सी.एफ ट्रेनी आदित्य शर्मा, वनरक्षक अनिता, विजय व वनकर्मी तोताराम भी मौजूद रहे।