- देश मे कोरोना बेकाबू , 24 घण्टे में तीन लाख से अधिक पॉजिटव केस
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 22-04-2021
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसकी विकरालता की गवाही बीते एक सप्ताह के वे आंकड़े हैं, जिनमें संक्रमण के लगातार दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में यह संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीज अपनी जान गंवा बैठे। इस बीच, देश में अब तक 13,01,19,310 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,95,041 नए मामले सामने आए। देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22.30 लाख से अधिक हो गई हो गई है।
दूसरी तरफ रिकार्ड 1,67,457 मरीज स्वस्थ हुए। इसी अवधि में 2023 और मरीजों की मौत हो गई। देश में रिकवरी दर घटकर 85.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.82 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.17 फीसदी रह गई है।