भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना ही एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का उद्देश्य : महेश खुराना

भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना ही एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का उद्देश्य : महेश खुराना

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    27-08-2021

पांवटा साहिब  में एक प्रेस मीटिंग में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बारे में जानकारी दी गई व इस के नवनिर्वाचित स्टेट चेयरमैन महेश खुराना ने कहा कि यह ऑर्गेनाइजेशन इंडियन ट्रस्ट एक्ट, एमएसएमई व नीति आयोग केअंडर रजिस्टर्ड है।

इसके नेशनल प्रेसिडेंट नरेंद्र अरोड़ा हैं। नरेंद्र ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन के भी नेशनल प्रेसिडेंट है और हमारे पड़ोसी प्रदेश हरियाणा से है व आज देश की जानी मानी हस्ती हैं।

ACFI ऑर्गेनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बनाना है। नरेंद्र अरोड़ा  के परिपक्व और डायनामिक नेतृत्व में यह ऑर्गेनाइजेशन समाज में ईमानदार ऑफिसर्स  की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित व पुरस्कृत करती है।

इस संस्था की मेंबरशिप की ऑफिशियल शुरुआत करते हैं और चाहते हैं कि हिमाचल के वह लोग जो भ्रष्टाचार मुक्त समाज चाहते हैं व इस प्रेस्टीजियस संस्था से जुड़ना चाहते हैं वह खुद आगे आए व संपर्क करें। अभी शुरुआत में हम लोग प्रदेश के 12 जिलों में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बनाना चाहते हैं।