मैक्लोडगंज में होने वाली धर्मगुरू दलाईलामा की दीक्षा पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी होगी साबित
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दिसंबर माह में होने वाली धर्मगुरू दलाईलामा की दीक्षा पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। दलाईलामा टीचिंग के लिए पर्यटन नगरी के होटलों में अभी से ही ऑनलाइन एडवांस बुकिंग का दौर शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 14-11-2022
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दिसंबर माह में होने वाली धर्मगुरू दलाईलामा की दीक्षा पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। दलाईलामा टीचिंग के लिए पर्यटन नगरी के होटलों में अभी से ही ऑनलाइन एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है।
ऐसे में पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज देश-विदेशों से बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के अनुयायी पर्यटन नगरी का रुख करेंगे। इससे पर्यटन कारोबार के साथ लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी-ऑटो चालकों को भी राहत मिलने के आसार हैं।
वहीं अब होटल कारोबार भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। बरसात के बाद त्योहारी सीजन में भी होटल कारोबार सामान्य रहा था। वहीं अब मौसम में परिवर्तन होने के साथ वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है।
इस सप्ताह वीकेंड पर पर्यटन नगरी के होटलों में 50 फीसदी की होटल बुकिंग दर्ज की गई है। वहीं होटल कारोबारियों की मानें तो आने वाले समय में इस संख्या में इजाफा हो सकता है।
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में होटल कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। इस वीकेंड पर पर्यटन नगरी धर्मशाला के होटलों में करीब 50 फीसदी बुकिंग दर्ज की गई।
दिसंबर माह में होने वाली धर्मगुरु दलाईलामा की टीचिंग को लेकर देश-विदेश के पर्यटकों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। - राहुल धीमान, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन स्मार्ट सिटी, धर्मशाला