मुख्यमंत्री कल पेश करेंगे बजट, 26 फरवरी से 20 मार्च तक होगा बजट सत्र

मुख्यमंत्री कल पेश करेंगे बजट, 26 फरवरी से 20 मार्च तक होगा बजट सत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-02-2021

हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का चौथा बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सरकार का चौथा बजट 6 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे।

20 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। मंत्रिमंडल की मंजूरी के साथ ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल की ओर से तेरहवीं विधानसभा के ग्यारहवें सत्र को बुलाने के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।

सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। एक मार्च को अनुपूरक बजट का प्रस्तुतीकरण और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा शुरू होगी।

बजट पेश होने के बाद 8 से 12 मार्च तक बजट अनुमान पर चर्चा होगी और 15 से 18 मार्च तक बजट अनुमान की मांगों पर चार दिन चर्चा और मतदान के बाद 18 मार्च को विनियोग विधेयक पुन: स्थापित एवं पारित किया जाएगा। सत्र में दो बैठकें 5 और 19 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के लिए निर्धारित की गई हैं। सत्र के बीच में इस बार कोई ब्रेक नहीं रखा गया है।