हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अंधेरे में डूबे हजारों गांव 

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।  सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 262 सड़कें अवरुद्ध

हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अंधेरे में डूबे हजारों गांव 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       25-01-2023

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।  सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 262 सड़कें अवरुद्ध हैं। रोहतांग दर्रा नेशनल हाईवे-03, जलोड़ी दर्रा नेशनल हाईवे-305 और ग्रांफू से लोसर नेशनल हाईवे-505 पूरी तरह अवरुद्ध हैं।  

लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 139 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 92, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 13, मंडी में सराज उपमंडल में 3 और शिमला में चौपाल और डोडरा क्वार उपमंडल की 13 सड़कें अवरुद्ध हैं। प्रदेश भर में 889 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है। 

चंबा, डलहौजी, तीसा, सलूणी,  भरमौर, पांगी, भटियात उपमंडलों में 793 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।  किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में 95 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। वहीं 29 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित है। चंबा जिले के तीसा, सलूणी और भरमौर उपमंडल में 27 और लाहौल,उदयपुर में एक-एक जलापूर्ति योजना प्रभावित है।

मनाली स्थित हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने अगले 24 घंटे में कुल्लू, किन्नौर, शिमला, चंबा तथा लाहौल में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। 

सासे ने क्लाथ, नेहरुकुंड, कोठी, रोहतांग दर्रा, कोकसर, तांदी, केलांग, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, जिंगजिंगबार दर्रा, बारालाचा, सरचू, लाचूंगला पास तथा तंगलांगला सहित जलोड़ी दर्रा से खनाग एवं सोझा, सोलंगनाला, धुंधी, ब्यासकुंड और मणिमहेश में हिमखंड गिरने की आशंका जताई है। 

सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने कहा कि मौसम को देखते हुए पर्यटक और आम लोग संवेदनशील इलाकों से दूर रहें। कहा कि दो दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।

अति आवश्यकता होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें। वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतने की अपील की है। बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है।