मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में सामूहिक बाड़बंदी पर मिलेगा 85 प्रतिशत का उपदान

जंगली जानवरों व घुमन्तु जानवरों से फसलों को बचाने के लिए वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना चला रखी है जिसमें सोलर बाड़बंदी के लिए 80 प्रतिशत व सामूहिक तौर पर बाड़बंदी के लिए 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में सामूहिक बाड़बंदी पर मिलेगा 85 प्रतिशत का उपदान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-12-2021
 
जंगली जानवरों व घुमन्तु जानवरों से फसलों को बचाने के लिए वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना चला रखी है जिसमें सोलर बाड़बंदी के लिए 80 प्रतिशत व सामूहिक तौर पर बाड़बंदी के लिए 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।
 
जबकि कांटेदार बाड़बंदी के लिए 50 प्रतिशत, सामूहिक बाड़बंदी पर 70 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है यह जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत विक्रमबाग व मेलियो में उपस्थित जनसमूह को दी।
 
कार्यक्रम के कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया व इस दौरान नाटक संतवाणी से कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर व पावर वीडर की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान, हिमकेयर, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना व मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत दर्ज कर संतोषजनक निपटान की जानकारी दी।
 
विधानसभा क्षेत्र रेणुका जी की ग्राम पंचायत नेहर सवार व पराडा में भी कलाकारों ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व कौन सी योजना किस विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही है इस बारे में लोगों को जागरूक किया गया।