मुख्यमंत्री ने हरोली के पुबोवाल को दी 109 करोड़ रुपये की  विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुबोवाल में लगभग 109 करोड़ रुपये की लागत से 80 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किये, जिनमें जल शक्ति विभाग की 70 योजनाएं और एसआईडीसी व अन्य विभागों की एक परियोजना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने हरोली के पुबोवाल को दी 109 करोड़ रुपये की  विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  19-11-2021


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुबोवाल में लगभग 109 करोड़ रुपये की लागत से 80 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किये, जिनमें जल शक्ति विभाग की 70 योजनाएं और एसआईडीसी व अन्य विभागों की एक परियोजना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने हरोली क्षेत्र के पुबोवाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के संतुलित एवं समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछली सरकारों के विपरीत, प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और उन क्षेत्रों में भी समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है, जिनका प्रतिनिधित्व विपक्ष कर रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विपक्ष दल बंटा हुआ है, जो मुद्दा विहीन , नेतृत्वविहीन और दिशाहीन हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में मुख्यमंत्री के सोलह दावेदार हैं और सभी अपनी-अपनी व्यक्तिगत दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं।

वर्तमान राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य गरीबों, समाज के कमजोर वर्गों और दलितों की सेवा करना है, लेकिन विपक्षी नेताओं के लिए यह सब कुछ नहीं है, क्योंकि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था।

जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड प्रबंधन के मामले में हिमाचल सबसे बेहतर राज्य बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के प्रसार से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की न केवल प्रधानमंत्री बल्कि अन्य राज्यों ने भी सराहना की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले लगभग 50 वर्षों से राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी सत्ता में रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आए तो राज्य में केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने के उपरांत हिमाचल को पीएमकेयर्ज के अन्तर्गत 500 नए वेंटिलेटर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1000 से अधिक वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले केवल दो ऑक्सीजन प्लांट थे, जबकि आज प्रदेश में 32 पीएसए प्लांट हैं और यह सभी प्लांट कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने देश के अन्य भागों में फंसे राज्य के 2.50 लाख लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि कोविड-19 के दौरान भी विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे, जिसके लिए राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में 4000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन व आधारशिलाएं रखी गईं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गिडगिडा-साहिब-रोटी राम का डेरा-सुबोआना-रंगीराम का डेरा और टाहली साहिब को जोड़ने के लिए सात किलोमीटर लम्बी नई सड़क के निर्माण, अमराली-बीटन सड़क से अमराली गऊया तक 1.2 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण, मोहल्ला झुगडान राजपूता पंडोगा से राष्ट्रीय उच्च मार्ग तक 2.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण, शहतूत बाग खड्ड हरिजन बस्ती से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पंडोगा तक एससीएसपी के अन्तर्गत 2.5 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग के निर्माण, पुरानी भदोड़ी 1200 मीटर सड़क-सेंसोवाल से स्वां नदी तट तक संपर्क मार्ग के निर्माण, लोअर बढेडा संतोषी माता के मंदिर से भाईया का मोड़ भदोडी मार्ग तक 800 मीटर सम्पर्क मार्ग और गांव ठाकरां में अटल आदर्श विद्यालय का निर्माण करने, पालकवाह में सुपर स्पेशियलिटी-ईएससीआई अस्पताल का निर्माण करने का मामला उपयुक्त प्राधिकरण के सामने उठाने की घोषणा की।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली में विज्ञान खण्ड का निर्माण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में छह कमरो का निर्माण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगा में छह कमरो का निर्माण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुबोवाल में 6 कमरों का निर्माण करने की घोषणा की।

उन्होंने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र पुबोवाल को स्तरोन्नत कर 11 बिस्तरों की क्षमता का आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने, बढेडा व टाहलीवाल के पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु चिकित्सालय बनाने, बालीवाल में एक प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र खोलने की घोषणा की।

उन्होंने गांव ललडी और बीटन में एक नया पटवार वृत्त खोलने, नंगल कलां-जटपुर-मनुवाल में एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने और स्थानीय गांव पुबोवाल के तालाब का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की।

विधायक बलबीर सिंह व राजेश ठाकुर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।