अंकिता भारद्वाज मिस फेयरवेल तो तरुण सागवान मिस्टर फेयरवेल

हिमालय ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में फेयरवेल 2021 का हुआ आयोजन 

अंकिता भारद्वाज मिस फेयरवेल तो तरुण सागवान मिस्टर फेयरवेल
हिमालय ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में फेयरवेल 2021 का हुआ आयोजन 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब  20-11-2021

हिमालय ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में फेयरवेल 2021 का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस दौरान  हिमालय ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब  के वाइस चेयरमैन विकास बंसल और मन्नत बंसल भी मौजूद रहे। फेयरवेल 2021 में कॉलेज के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर हिमालयन ग्रुप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि हिमालयन ग्रुप पिछले दो दशक से हिमाचल प्रदेश में छात्रों को विकास उन्मुख और रोजगार परक शिक्षा दे रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमालयन ग्रुप में समय-समय पर छात्रों के खेल , सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी वह मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

विकास बंसल ने बताया कि हिमालय में ग्रुप में पढ़ने वाले छात्रों के लिए संस्थान द्वारा जॉब प्लेसमेंट का भी प्रावधान किया गया है और अधिकतर छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के आधार पर ही जॉब मिल जाती है।

फेयरवेल पार्टी में मिस फेयरवेल अंकिता भारद्वाज जबकि मिस्टर फेयरवेल तरुण सागवान को चुना गया। फेयरवेल पार्टी में मिस पर्सनैलिटी मंजू कुमारी जबकि मिस्टर पर्सनैलिटी अजीज खान रहे। 

इस कार्यक्रम में मिस रोल मॉडल स्मृति , जबकि मिस चार्मिन डोलकर और अंकिता बंसल को चुना गया। फेयरवेल 2021 में कॉलेज की छात्रों द्वारा हिमाचली , पंजाबी और हरियाणवी सांग्स पर समा बांधा गया।

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , वहीं इसके अलावा छात्रों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम भी पेश किए। इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप के अविनाश , सुमन , हॉस्टल वार्डन कविता शर्मा , रेखा और रुमानु आदि उपस्थित रहे।

फेयरवेल पार्टी में शुभम ,  अश्विन कुमारी , पुष्पराज , श्याम बाबू यादव , भारत भूषण , अबू नासिर , इशू , अजय , आर्यन , अमित , वैभव , मोनी और दीपिका आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।