नाहन में मीडिया से रूबरू हुए चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी
14 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया जाता है बाल अधिकार सप्ताह
चाइल्ड हेल्पलाइन ने मनाया बाल अधिकार सप्ताह,
शराब के ठेके के बाहर चाइल्ड लाइन का लोगों होना अनिवार्य,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-11-2021
जिला सिरमौर में बाल मजदूरी और बाल विवाह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि दोनों ही मामलों में कमी जरूर दर्ज की गई।
यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में चाइल्ड हेल्पलाइन जिला सिरमौर की समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया गया।
इस सप्ताह के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से जिला भर में बच्चों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से प्रशासन और पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग मिल रहा है।
प्रशासन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग के लिए करीब 10 ऐसे सर्कुलर जारी किए हैं जिससे उन्हें कार्य करने में आसानी हुई है। सिरमौर जिला में लगातार बाल विवाह और बाल मजदूरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं हालांकि गत वर्षो के मुकाबले इन में कमी जरूर दर्ज हो रही है सुमित्रा शर्मा ने कहा कि बीते 8 माह के भीतर सिरमौर जिला में बाल मजदूरी के 15 जबकि बाल विवाह के 21 मामले दर्ज हुए है।
चाइल्ड लाइन के आह्वान पर जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी शराब ठेकों के बाहर चाइल्ड हेल्पलाइन का लोगो लगाने के भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। ताकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे शराब न खरीद सके। उन्होंने कहा कि चाइल्डलाइन सिरमौर की टीम द्वारा दोस्ती सप्ताह मनाया गया।
इस दौरान हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया और जिला सिरमौर के शासन प्रशासन (नाहन) के सभी कार्यालय का विज़िट किया गया। जिसकी सर्वप्रथम शुरुआत जिला उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम को दोस्ती बैंड पहनाकर और हस्ताक्षर से की गई।
उन्होंने भी इस हस्ताक्षर अभियान में चाइल्ड लाइन ने दोस्ती का संदेश दिया। सुमित्रा शर्मा ने कहा कि चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा दोस्ती बैंड पहनाया गया और चाइल्ड लाइन से दोस्ती का संदेश की शुरुआत की गई।
इसके बाद सिरमौर टीम सहायक उपायुक्त सिरमौर प्रियंका चन्द्रा से मिली और उन्हें भी दोस्ती बैंड पहनाया गया और उन्होंने हस्ताक्षर कर से अपनी सहमति जताई।
इसके बाद चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा जिला के विभिन्न विभाग , कोर्ट परिसर, तहसीलदार कार्यालय, जिला श्रम अधिकारी कार्यालय नाहन, जिला परिषद अध्यक्ष , जिला सिरमौर नाहन जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, उपनिदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय (उच्च शिक्षा) और उपनिदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय और चाइल्डलाइन सिरमौर की टीम द्वारा नाहन के दिल्ली गेट पर हस्ताक्षर चार्ट लगाकर अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक किया गया।