माजरा में दो संप्रदायों के बीच उपजे तनाव को लेकर सद्भावना संवाद का आयोजन
पांवटा साहिब के माजरा में दो संप्रदायों के बीच उपजे तनाव को कम करने के लिए सद्भावना संवाद का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 20-05-2022
पांवटा साहिब के माजरा में दो संप्रदायों के बीच उपजे तनाव को कम करने के लिए सद्भावना संवाद का आयोजन किया गया। बता दे कि इस सवांद में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम,नाहन के स्थानीय विधायक सहित डीजीपी संजय कुंडू मौके पर रहे।
इस बाबत डीजीपी पत्रकारों के सवालों से बचते हुए नजर आए,क्योंकि सिरमौर में दो सबसे बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं,वहीं प्रदेश में चल रहे पेपर लीक का मुद्दा जिसके तार बाहरी राज्यों से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं सद्भावना संवाद धौला कुआं स्थित रिजर्व पुलिस बल धौला कुआं के प्रांगण में हुआ जहां पर दो समुदायों के लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान माजरा में उपजे सांप्रदायिक तनाव को कम करने का भी प्रयास किया गया।
सद्भावना संवाद के दौरान दोनों ही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को समझने का प्रयास किया और भविष्य में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का भी आश्वासन दिया। सद्भावना संवाद से मीडिया को दूर रखा गया प्रेस के लोगों को इस सद्भावना संवाद को शूट करने का मौका नहीं दिया गया।
दूसरी ओर प्रेस वार्ता में भी डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि जिस रात सांप्रदायिक दंगों की स्थिति बनी उन्होंने तुरंत मौके पर सोलन और बद्दी एसपीज़ को पुलिस फोर्स के साथ तूरंत रवाना होने के निर्देश दिए इसके अलावा मौके पर एएसपी बबीता राणा चंद पुलिस अधिकारियों के साथ मौके को संभाले रही।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, DGP संजय कुंडू, पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री नाहन विधायक राजीव बिंदल, आईजी हिमांशु मिश्रा, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसपी सिरमौर ओपी जमवाल, कमांडेंट अतिरिक्त पुलिस बल शुभ्रा तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
समुदाय विशेष के प्रधान और पूर्व बीडीसी सदस्य को दंगे भड़काने जैसी स्थिति उत्पन्न करने को लेकर गिरफ्तार किया गया और आज कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड भी लिया गया।