मझधार : 31 मार्च तक रिलीव नहीं होंगे तबादला करवाने वाले शिक्षक, शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-03-2021
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 31 मार्च तक तबादला करवाने वाले शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने नॉन बोर्ड कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं समय पर जांचने के लिए यह फैसला लिया है। 11 अप्रैल से सभी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
दस अप्रैल तक स्कूलों में दाखिले होंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एक से चार अप्रैल तक अवकाश रहेगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल प्रभारी गैर बोर्ड कक्षाओं के परिणाम 31 मार्च को घोषित करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी अध्यापक का इस दौरान स्थानांतरण हुआ हो तो संबंधित प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक की ओर से संबंधित शिक्षक को कार्यभार मुक्त करने से पहले परीक्षाओं से संबंधित संपूर्ण प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।
31 मार्च से पहले किसी भी शिक्षक को रिलीव नहीं किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। शीतकालीन स्कूलों में एक अप्रैल से दाखिले शुरू होंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पांच अप्रैल से दाखिले होंगे।
इन स्कूलों में एक से चार अप्रैल तक अवकाश रहेगा। सभी स्कूलों में 11 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी एसओपी का पालन करना होगा।
सभी विद्यार्थी, शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग स्कूल परिसर में मास्क पहनकर आएं, दो गज की दूरी और हैंड सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया का पालन किया जाए।