मंडी में 2500 करोड़ से बनेगा थाना प्लोन हाइड्रो प्रोजेक्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 14-07-2020
हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में 2500 करोड़ रुपये से बनने वाली 191 मेगावाट थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है।
डीपीआर का कार्य भी अंतिम चरण में है। डीपीआर स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सकेगा। परियोजना के निर्माण के लिए 405 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।
एफसीए (फॉरेस्ट क्लीयरेंस) के लिए डीएफओ जोगिंद्रनगर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एफसीए के लिए भी सभी औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं।
परियोजना के महाप्रबंधक अजय बिष्ट ने बताया कि परियोजना निर्माण से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
परियोजना के लिए बांध ब्यास नदी पर बनेगा, जिसकी उंचाई 107 मीटर होगी। पावर हाउस बांध से 200 मीटर की दूरी पर बनेगा। प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इससे क्षेत्र के लोग प्रभावित नहीं होंगे।
सांसद रामस्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से यह संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए एनएचपीसी व एसजेवीएनएल से बात चल रही है।
परियोजना के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए थाना प्लोन हाईड्रो इलैक्ट्रिक परियोजना के प्रबंधन से समय समय पर संपर्क किया जा रहा है।