मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने के लिए मंडी में पहली अगस्त से विशेष अभियान शुरू
पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने के लिए पहली अगस्त से मंडी जिला के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में एक विशेष अभियान आरंभ
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-08-2022
मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने के लिए पहली अगस्त से मंडी जिला के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में एक विशेष अभियान आरंभ कर दिया गया है । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने दी ।
उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में आसान व सही पंजीकरण, मतदाता सूची को त्रृटि रहित व निरन्तर अद्यतन बनाए रखने, मतदाताओं के नामों में संशोधन तथा दोहरे व जाली पंजीकरण की रोकथाम करना है।
अभियान के तहत मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से बूथ लेबल अधिकारी घर-घर जा कर फार्म-6 ख भरवका कर उनके मतदाता पहचान पत्र को उनकी आधार संख्या से जोड़ने का कार्य करेंगे। मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने का कार्य मतदाता की स्वेच्छा व सहमति पर निर्भर करेगा और उनकी आधार संख्या को गोपनीय रखा जायेगा।
उन्होंने जिला के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मतदान केंद्र के बूथ लेबल अधिकारी के पास अपना फार्म-6 ख भरवा कर अपने मतदाता पहचान पत्र को अपनी आधार संख्या से जोड़ने में बूथ लेबल अधिकारी को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
यदि कोई मतदाता किसी कारण घर से बाहर तो वह आनलाइन माध्यम से भी गूगल पले स्टोर से वोटर हैल्पलाईन एप डाउनलोड करके या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में जाकर फार्म-6ख भर कर अपने मतदाता पहचान पत्र को अपनी आधार संख्या से जोड़ सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वह अपने मतदाता पहचान पत्र को अपनी आधार संख्या से जोड़ने के इस अवसर का अवश्य लाभ उठायें।