हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी के लिए त्राहिमाम,सीएम सेवा से नही मिली मदद
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-01-2021
जहां एक तरफ चुनावी तैयारियां जोर शोरों पर चल रही हैं तो वहीं पांवटा साहिब देवीनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (हिमुडा आवास) में लोग पानी की किल्लत को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं.जहां पर सीएम हेल्पलाइन पर सम्पर्क करके भी कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।
बता दे कि पांवटा साहिब के देवीनगर में सोम प्रकाश हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नम्बर 100 में रहता है जहाँ पर गक्त तीन चार दिनों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। उनका कहना है कि उनकी डियूटी चुनाव में लगी है और घर पर छोटे बच्चे रहते है जिस के चलते पूरा दिन घर की चिंता रहती है। मजबूरी में पड़ोसियों से पानी मांगने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति सोम प्रकाश का कहना है कि उन्होंने पहले इस कि शिकायत हिमुडा के कनिष्ठ अभियंता को भी की गई परंतु उसका कोई फायदा नही हुआ जिसके बाद उन्होंने सीएम सेवा संकल्प में भी शिकायत दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही होती नजर नही आई है,वहीं सीएम सेवा दर्ज का कहना है कि उन्होंने ऐई को भेज दिया है लेकिन धरातल की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है ।