मतदाता सूचियों को आधार से जोड़ने का कार्य आरम्भ : कृतिका कुलहरी

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दूर, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों को आधार से जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार.....

मतदाता सूचियों को आधार से जोड़ने का कार्य आरम्भ : कृतिका कुलहरी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन       01-08-2022

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दूर, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों को आधार से जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार संख्या का संग्रह 01 अगस्त, 2022 से किया जा रहा है।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि मौजूदा मतदाता द्वारा आधार संख्या जमा करने के लिए धारा 23 के अनुसार नियम 26ख में एक नया प्रारुप 6ख तैयार किया गया है। यह प्रारुप आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

आधार की ऑनलाईन फाइलिंग के लिए प्रारुप 6ख ऑनलाइन ई.आर.ओ, नेट, गरुड़ा ऐप, एनवीएसपी पोर्टल, वीएचए पोर्टल आदि पर उपलब्ध है। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों/निर्वाचक अधिकारियों के माध्यम से ऑफलाइन भी प्रारुप 6ख जमा करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम मतदाता, मतदाता पोर्टल/ऐप्स पर प्रारुप 6ख ऑनलाइन भर सकते हैं और यूआईडीएएल के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को प्रमाणित कर सकते हैं। यदि मतदाता स्वप्रामीकरण या स्वयं को प्रमाणित नहीं करना चाहता है तो मतदाता आवश्यक संलग्नक के साथ प्रारुप 6ख जमा कर सकता है।

उन्होंने समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों एवं नागरिकों से यह आहवान किया कि वे 01 अगस्त, 2022 से अपना आधार संख्या मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रारुप 6ख भरकर मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़े ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके।