मिनी जू रेणुकाजी में बंगाली टाइगर का जोड़ा लाने को लेकर बाड़े के निर्माण की कवायद शुरू
मिनी जू रेणुकाजी में बंगाली टाइगर का जोड़ा लाने को लेकर बाड़े के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। वन्य प्राणी विभाग ने बाड़े के निर्माण कार्य को एक विश्वसनीय एजेंसी को सौंप दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुकाजी 19-02-2023
मिनी जू रेणुकाजी में बंगाली टाइगर का जोड़ा लाने को लेकर बाड़े के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। वन्य प्राणी विभाग ने बाड़े के निर्माण कार्य को एक विश्वसनीय एजेंसी को सौंप दिया है। बंगाली टाइगर एसी बाड़े में रहेंगे। इसका निर्माण एचपीएसआईडीसी (हिप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम) बद्दी करेगा।
निगम की टीम ने इसके लिए हामी भी भर दी है। निगम के वरिष्ठ अभियंता जरियाल के नेतृत्व में एक टीम बाड़े के निर्माण स्थल का दौरा करके लौट गई है।
1.20 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक व वातानुकूलित बाड़े का निर्माण किया जाएगा।
इसमें तीन माह का वक्त लगने की संभावना है, जिससे मई माह तक रेणुकाजी में बंगाल टाइगर के नए जोड़े को लाया जा सके। उल्लेखनीय है कि टाइगर के जोड़े को लाए जाने की स्वीकृति विभाग को केंद्रीय जू प्राधिकरण (सीजेडए) से पहले ही मिल चुकी है।
वन्य प्राणी विभाग शिमला के डीएफओ एन रविशंकर शर्मा ने बताया कि मिनी जू रेणुकाजी में टाइगर के नए बाड़े के निर्माण का जिम्मा एचपीएसआईडीसी को सौंपा गया है। इसको लेकर 1.20 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। तीन माह में बाड़े का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। इसके तुरंत बाद ही यहां दिल्ली जू से बंगाली टाइगर के जोड़े को लाया जाएगा।