सेना में ऑफिसर बनेगी हिमाचल की बेटी अभिलाषी , चेन्‍नई अकादमी में लेगी ट्रेनिंग 

सेना में ऑफिसर बनेगी हिमाचल की बेटी अभिलाषी , चेन्‍नई अकादमी में लेगी ट्रेनिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 07-12-2020

धर्मशाला महाविद्यालय की छात्रा व एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अभिलाषा भरमौरी को सम्मानित कियागया। अभिलाषा भरमौरी चेन्नई ऑफिसर अकादमी में प्रशिक्षण लेने के लिए धर्मशाला से चेन्नई जा रही हैं।

चेन्नई रवाना होने से पहले धर्मशाला कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर  लेफ्टिनेंट डाॅ. रणजीत ठाकुर व प्राचार्य की ओर से अभिलाषा को सम्मानित किया।

अभिलाषा कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चेन्नई अकादमी में प्रशिक्षण के लिए नहीं जा सकी थी, जबकि धर्मशाला महाविद्यालय के तीन एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर लक्की चौहान, अभिनव पठानिया व आदित्य पहले ही चेन्नई ऑफिसर अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब अभिलाषा भरमौरी भी चेन्नई के लिए रवाना हो रही हैं।

चार माह के प्रशिक्षण के बाद यह सभी सेना में लेफ्टिनेंट के रैंक पर कमीशनड ऑफिसर बनेंगे व सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। एनसीसी का कार्य देख रही डा. मोनिका का कहना है सीनियर अंडर ऑफिसर  लक्की चौहान ने यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

सीनियर अंडर ऑफिसर अभिनव पठानिया ने यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अभिलाषा भरमौरी ने साबित किया है कि लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं। अभिलाषा भरमौरी अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।