यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-12-2021
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम अधिकारी संजय शर्मा व नीलम तोमर ने बताया कि शिविर 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2021 तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा , जिसमे स्वयंसेवियों को सवचछता सम्बन्धी जानकारियां व अन्य विभिन्न गतिविधियों को करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रधान कुसुम देवी व विशेष अतिथि पंचायत उप प्रधान संदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सदस्य एवं वार्ड सदस्य विपिन शर्मा, स्कूल प्रबन्धन समिति सदस्य सितार मोहम्मद , संगीता पाल , उमा पाल , मनीष टंडन, जगबीर सिंह, राम पाल , मेहबूब , मनीषा प्रोमिला ,रीना , रंजू ,दिनेश , बबीता , प्रदीप, केवल शर्मा , चतर सिंह , जगदेव ,वरिष्ठ सहायक बुध राम , रेणु शर्मा , मुख्य शिक्षक दिलीप ठाकुर इत्यादि समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे ।