मनरेगा के तहत 14.81 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए : डीसी 

डीसी राघव शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

मनरेगा के तहत 14.81 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए : डीसी 
डीसी राघव शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  07-12-2021
 
जिला ऊना के पांचों विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
 
 इस दौरान योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी राघव शर्मा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत 14,81,938 कार्यदिवस के लक्ष्य के मुकाबले नवंबर माह के अंत तक लगभग 12 लाख कार्यदिवस सृजित किए जा चुके हैं।
 
इनमें विकास खंड ऊना में 1.88 लाख, हरोली में 3.38 लाख, गगरेट में 1.33 लाख, बंगाणा में 3.32 और अंब में 1.75 लाख कार्य दिवस सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मजदूरी और मैटिरियल के रुप में लोगों को लगभग 45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के पांच स्थानों पर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं ताकि ठोस कचरे का सही और समुचित निष्पादन किया जा सके और लोगों को साफ-सुथरा परिवेश मिल सके।
 
 राघव शर्मा ने कहा कि रोशनी योजना के तहत पंचायतों के गरीब से गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है ताकि ऐसे परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
 
इस योजना के तहत 245 पंचायतों में अब तक 184 परिवारों को संबंधित खंड विकास अधिकारियों जारी प्रमाणित करने के उपरांत 84 परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल कर लिया गया है और 38 परिवारों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि एक साल पांच काम योजना के तहत 1,222 कार्यों को शामिल और क्रियान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 414 कार्य आरंभ हो चुके हैं और शेष में आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा रहा है।
 
 डीसी ने कहा कि वित्त वर्ष के लिए 477 स्वयं सहायता समूहों के गठन के लक्ष्य के मुकाबले 62 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। पांचों विकास खंडों में 86 साप्ताहिक हिमईरा शॉप स्थापित करके अब तक 4.62 लाख रुपये की राशि अर्जित की गई है।
 
 जिलाधीश ने बैठक में हिमकेयर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में 38,621 लाभार्थियों को हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत किया गया है जिनमें से अंब के 7345, बंगाणा के 5731, गगरेट के 4381, हरोली के 9072 और ऊना के 12092 लाभार्थी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कहा कि योजना के तहत 14,428 रोगियों का उपचार किया गया है, जिस पर 7.97 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 24613 परिवारों को पंजीकृत किया गया। योजना के तहत 4428 रोगियों को 4.71 करोड़ की राशि से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
 
 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण कौशल योजना के तहत 70 प्रशिक्षणार्थियों को 14 विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पंचवटी, ई-श्रम योजना और मुख्यमंत्री लोक भवन योजना की भी समीक्षा की गई।
 
 डीसी ने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर विकास कार्यों और योजनाओं का स्वयं निरीक्षण करें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
 
 इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चम्बयाल, सभी बीडीओ, डॉ. अजय अत्री, जिला स्वास्थ्य समन्वयक दीपक चब्बा, जिला समन्वयक रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।