मनाली विधानसभा क्षेत्र का जंक्शन है पतलीकूहल , बनेगा बस टर्मिनल : गोविंद ठाकुर

मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल विधानसभा क्षेत्र का जंक्शन है और इस उपनगर को विकसित करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे

मनाली विधानसभा क्षेत्र का जंक्शन है पतलीकूहल , बनेगा बस टर्मिनल : गोविंद ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  13-04-2022
 
मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल विधानसभा क्षेत्र का जंक्शन है और इस उपनगर को विकसित करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। पतलीकूहल में बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिये सर्वोच्च न्यायालय ने भूमि हस्तांतरण की अनुमति प्रदान की है। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार देर सायं पतलीकूहल में स्थानीय ग्राम पंचायत तथा आशिया युवक संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राम नरवमी दुर्गा अष्टमी मेले के समापन समारोह के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
 
गोविंद ठाकुर ने कहा कि पतलीकूहल में सब्जी मण्डी का भव्य भवन बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। उनहोंने कहा कि शिला-तराशी सड़क का कार्य 5 करोड़ की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है। इसी सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी डाला गया है ताकि और बेहतर निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि दुर्गा मां मंदिर सराय भवन के लिये 4.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी और अब इस निर्माण को पूरा करने के लिये जितनी भी और धनराशि की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी गई है। पतलीकूहल में स्थानीय विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल बाजर की सड़क को संदर बनाया गया हे। पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिये 8 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने कहा कि मतलीकूहल में पुलिस थाना बनाया गया ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिये कुल्लू न जाना पड़े। हलाण-दो की प्रधान सीमा देवी ने स्वागत किया तथा क्षेत्र की मांगे मंत्री के समक्ष रखी।
 
आशिया युवक मण्डल के प्रधान संजय ठाकुर ने मंत्री को सम्मानित किया। मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री देवेन्द्र ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल मुकुंद राणा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बोद्ध, उप प्रधान चेत राम व गायत्री, पंचायत समिति सदस्य शीतल शालू के अलावा मोहन कपूर, राम सिंह राणा व बड़ी संख्या में स्थानीय जनता इस अवसर पर उपस्थित थी।