मनाली से दिल्ली से जा रही वोल्वो बस के से 2.28 किलोग्राम चरस बरामद
मंडी पुलिस के विशेष जांच दल ने एक वॉल्वो बस से 2 किलो 28 ग्राम चरस बरामद की है। चरस बस के रैक में रखी हुई थी। किस व्यक्ति ने चरस को बस के रैक में रखा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 28-10-2022
मंडी पुलिस के विशेष जांच दल ने एक वॉल्वो बस से 2 किलो 28 ग्राम चरस बरामद की है। चरस बस के रैक में रखी हुई थी। किस व्यक्ति ने चरस को बस के रैक में रखा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विशेष जांच दल ने मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पुंघ में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान मनाली से दिल्ली से जा रही एक वॉल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस के रैक में एक बैग में रखी हुई चरस बरामद हुई। वजन करने पर यह 2 किलो 28 ग्राम पाई गई।
पुलिस टीम ने बस के चालक व परिचालक सहित अन्य सवारियों से इस बारे पूछताछ की , लेकिन सभी ने चरस को लेकर अनभिज्ञता जताई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर के पुंघ में नाका लगाया हुआ था।
बस की तलाशी के दौरान चरस बरामद की गई है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि मनाली में किस व्यक्ति ने बस के रैक में चरस की इतनी बड़ी खेप रखी थी। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।