मानवता की मिसाल बनी सिरमौर की बेटी , शिमला में मुफ्त में बाँट रही मास्क
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06 April 2020
समाज में ऐसे विरले लोग ही होते है जिन्हे समाज दीन दुखियों के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है। खास कर तब जब देश किसी महामारी के दौर से गुजर रहा है।
ऐसी ही एक शख्सियत है हिमाचल के जिला सिरमौर के रेणुका जी के क्षेत्र के माईना की रीना चौहान जो मानवता की मिसाल पेश कर रही है।
रीना ना केवल लोगों को निशुल्क मास्क बनाकर बाँट रही है , बल्कि जरुरत मंदो को राशन भी दे रही है। रीना चौहान प्रदेश की राजधानी शिमला में आम से लेकर खास को मुफ्त में मास्क उपलब्ध करवा रही है।
यंगवार्ता को रीना ने बताया की गत दस दिनों से वह लगातार मास्क बना कर खुद ही इसका वितरण भी कर रही है। शिमला की सड़कों पर जैसे ही कोई व्यक्ति बिना मास्क के देखता है तो रीना उसे मास्क पहना देती है।
वह ना केवल निशुल्क मास्क बनाकर बाँट रही है बल्कि असमर्थ ओर जरुरतमंदो को अपने घर से खाना भी बना के दे रही हैं। इस संकट की घड़ी में समाज के प्रति जो अपना कर्तव्य निभा रही हैं वो बहुत ही सरहनीय हैं।
जब भी कभी ऐसा मौका मिलता हैं चाहे वो पार्टी का काम हो या समाज सेवा का या फिर मजदूर व जरुरतमंद लोगो का तो रीना चौहान सबसे पहले ऐसे कार्य में आगे रहती हैं।
ऐसी ही महिलाए देश की उनन्ती में बड़ा योगदान देती है। रीना ने बताया की जब आज देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है तो हर एक नागरिक का फर्ज बनता है की वह देश के काम आये।
उन्होंने कहा की शिमला में कुछ व्यापारी 20 से 25 रूपये में बिकने वाला मास्क 80 से 100 रूपये का बेच रहा है तो उन्होंने ठानी की क्यों न समाज के लिए कुछ किया जाए।