मानसून ने आते ही दिखाया रौद्र रूप , सोलन, कुल्लू और मंडी में फटा बादल , बाढ़ में बही एक दर्जन से अधिक गाड़ियां
हिमाचल में मानसून की एंट्री के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। सोलन के अर्की और कुल्लू में बादल फटा गया। जिससे 30 से 35 बकरियां बह गई। वहीं मंडी जिले की सराज घाटी में भी काफी नुकसान हुआ है। सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-06-2023
हिमाचल में मानसून की एंट्री के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। सोलन के अर्की और कुल्लू में बादल फटा गया। जिससे 30 से 35 बकरियां बह गई। वहीं मंडी जिले की सराज घाटी में भी काफी नुकसान हुआ है। सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह गए। उधर, पानी डेंजर लेवल के पास पहुंचने पर पंडोह बांध के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। इसके साथ कुल्लू के मौहल नाले में नरोणी गांव को जाने वाले रास्ते में पार्क किए वाहन पानी में बह गए। नाले में आई बाढ़ से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। 24 घंटे में 13 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।