मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा निशुल्क ट्यूशन लेने वाले बच्चों का रिजल्ट रहा शानदार 

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे पांचवी कक्षा की छात्रा ब्यूटी अपने स्कूल में प्रथम तथा आयुष द्वितीय स्थान पर है वहीं निशा सातवीं कक्षा में तृतीय स्थान पर रही इस खुशी के अवसर पर मेरा गांव मेरा देश एक साथ संस्था के संचालकों द्वारा इन बच्चों को  गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा निशुल्क ट्यूशन लेने वाले बच्चों का रिजल्ट रहा शानदार 

यंगवार्ता न्यूज़ - माजरा     01-04-2023

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे पांचवी कक्षा की छात्रा ब्यूटी अपने स्कूल में प्रथम तथा आयुष द्वितीय स्थान पर है वहीं निशा सातवीं कक्षा में तृतीय स्थान पर रही इस खुशी के अवसर पर मेरा गांव मेरा देश एक साथ संस्था के संचालकों द्वारा इन बच्चों को  गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। 

वहीं संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने लोगों से अपील भी की है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल से किताबें तो उपलब्ध करवाई जाती है परंतु इन बच्चों को कॉपी, पेंसिल, कलर्स, ड्राइंग फाइल ,बैग इत्यादि स्कूल के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता खुशियों के बैंक में पढ़ने वाले आप जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेंसिल,कलर्स, ड्राइंग फाइल, स्कूल बैग व अन्य सामान दे सकते हैं।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा संचालित खुशियों के बैंक माजरा में प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है यहां पर आने वाले बच्चों को सामान्य ज्ञान ,अध्यात्म, कला व सांस्कृतिक ज्ञान से अवगत कराया जाता है। 

वही बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जा रही है मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक में प्रतिदिन पुष्पा खंडूजा के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है वही प्रति रविवार को स्लम एरिया व  लेबर कॉलोनी में जाकर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।