हिमाचल में जल्द तैयार होगी संस्कृत यूनिवर्सिटी, जमीन तलाशने में जुटी सरकार : शिक्षा मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-09-2020
हिमाचल में संस्कृत विषय में डिग्री करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल सरकार ने संस्कृत विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है।
खास बात यह है कि सरकार संस्कृत विश्वविद्यालय ऐसी जमीन पर बनाएगा, जहां छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया हो सके। जानकारी के अनुसार प्रदेश के नौ स्थानों पर भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है।
इनमें से किसी एक बेस्ट स्थान पर संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित होगा। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की है। सरकार का दावा है कि इस साल के अंत तक जमीन से जुड़े कार्यों को निपटा दिया जाएगा।
वहीं अगले साल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत मां बोली में भी पढ़ाई करने का प्रावधान है।
हिमाचल भी इस दिशा में काम कर रहा है। लोगों के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। चूंकि प्रदेश की अपनी कोई सर्वमान्य बोली नहीं है।
हर क्षेत्र की अलग-अलग बोलियां हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग इस योजना पर काम कर रहा है कि जिस क्षेत्र में जिस मां बोली में बात होती है, उसके जरिए भी शिक्षा दी जा सके।