मार्च माह के अंत में शिमला में होगी हाटी समुदाय की महाखुमली , बैठक में लिया निर्णय

आंदोलन को और तेज करने की दी चेतावनी जनजागरण अभियान कर युवाओं की भूमिका की जाएगी सुनिश्चित...

मार्च माह के अंत में शिमला में होगी हाटी समुदाय की महाखुमली , बैठक में लिया निर्णय

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  13-03-2022

हाटी समुदाय ने अब ऐलान कर दिया है कि वह अब किसी के बहकावे में नही आने वाले है। सिरमौर हाटी विकास मंच ने शिमला में जल्द ही महाखुमली का आयोजन करने वाला है ,  इसमें हजारों की संख्या में हाटी समुदाय के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह फैसला आज शिमला में हाटी विकास मंच की बैठक में मंथन के उपरांत लिया गया।
 
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में हुई हाटी महाखुमली (बैठक) में हाटियों ने पहले ही साफ किया कि यदि जून माह तक गिरिपार क्षेत्र को एसटी का दर्जा नहीं मिला तो हाटी समुदाय के लोग हिमाचल छोड़ कर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड चले जाएंगे। आज बैठक के उपरांत हाटी विकास मंच के सलाहकार डॉ. रमेश सिंगटा ने कहा कि अब हाटी किसी के बहकावे में नही आने वाले तथा आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। जुलाई से पहले गिरिपार क्षेत्र जनजातीय क्षेत्र घोषित होना चाहिए।
 
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सभी हाटियों ने मिलकर फैसला लिया है कि गिरिपार क्षेत्र को यदि एसटी का दर्जा नहीं मिला तो गिरिपार क्षेत्र का हाटी समुदाय हिमाचल छोड़कर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड जाना पसंद करेगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही शिमला में भी महाखुमली का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में हाटी यहां पर एकत्रित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विधानसभा घेराव को स्थगित किया गया है।
 
अगर उनकी मांगें नही मानी गयी तो आंदोलन को और उग्र करने से हाटी पीछे नही हटेगा। रमेश सिंगटा ने कहा कि जनजागरण अभियान का भी जल्द ही आगाज किया जाएगा जिसके तहत कॉलेज और महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक कर इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार  को पहले ही जून माह तक का समय दिया गया है और उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन और उग्र होगा ।