मशरूम की खेती अपनाएं किसान , धौलाकुआं में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू 

क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौला कुआं में मशरूम खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विशेषज्ञों ने किसानों को खेती के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। दो जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का उद्घाटन बागवानी विभाग पांवटा के एसएमएस डॉ. अमित बक्शी

मशरूम की खेती अपनाएं किसान , धौलाकुआं में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  30-05-2023
 
क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौला कुआं में मशरूम खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विशेषज्ञों ने किसानों को खेती के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। दो जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का उद्घाटन बागवानी विभाग पांवटा के एसएमएस डॉ. अमित बक्शी ने किया। 
 
 
इस मौके पर क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौला कुआं के सहायक निदेशक डॉ. विशाल सिंह राणा, प्रमुख पुष्प वैज्ञानिक डॉ. प्रियंका ठाकुर, सहायक प्रोफेसर सह प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. संजीव कुमार सन्याल , उद्यान विकास अधिकारी नाहन डॉ. ज्योति ठाकुर, एसओ पर्वतीय कृषि अनुसंधान एवं प्रसार केंद्र धौला कुआं एनडी जस्टा मौजूद रहे। इस दौरान सभी बागवानी विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण के विषय पर अपने विचार रखे। 
 
 
पहले सत्र में पांवटा साहिब, नाहन और आसपास के क्षेत्रों से 23 किसान शामिल हुए। इस शिविर में डॉ. संजीव कुमार सन्याल ने किसानों को मशरूम की मूल बातों से अवगत कराया और किसानों के साथ इसकी खेती की महत्ता साझा की। डॉ. प्रियंका ठाकुर ने सभी अनुभवों से किसानों को अवगत कराया और उन्हें इस प्रशिक्षण से लाभ उठाने की सलाह दी।