हिमाचल में नाकों पर खुलेंगे वैक्सीनेशन सेंटर, बाहर से आने वाले हर पर्यटकों को लगेंगी वैक्सीन 

हिमाचल में बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी अब वैक्सीन लगाई जाएगी। इनके लिए वैक्सीनेशन का विशेष प्रबंध

हिमाचल में नाकों पर खुलेंगे वैक्सीनेशन सेंटर, बाहर से आने वाले हर पर्यटकों को लगेंगी वैक्सीन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-10-2021

हिमाचल में बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी अब वैक्सीन लगाई जाएगी। इनके लिए वैक्सीनेशन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने योजना बनाई है कि बाहर से आने वाले लोगों को हिमाचल में प्रवेश के साथ ही वैक्सीन लगा दी जाए। 

प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर लगे नाकों के साथ वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए सभी सीएमओ को निर्देश दे दिए गए हैं। हर जिले के नाके पर भी वैक्सीनेशन सेंटर होगा ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के न रहे।

हालांकि हिमाचल में पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का दावा किया जा रहा है लेकिन अभी भी कुछ हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है। बाहर से भी बड़ी संख्या में प्रदेश में लोग आ रहे हैं। 

इन दिनों पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं और वहां पर ऐसे कई लोग हैं जिनको वैक्सीन नहीं लगी है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोविड की टेस्टिंग में कमी आई है जिसके कई कारण है।

अभी रोजाना 8 हजार के करीब लोगों के टेस्ट हो रहे हैं जिसकी संख्या को 12 हजार से ज्यादा करना है। इस टारगेट को आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा जिसके साथ यहां पर वैक्सीनेशन ड्राइव को भी तेज किया जाएगा। नवंबर महीने तक सभी पात्र आबादी को दूसरी डोज लगाने का टारगेट है जिसपर हिमाचल प्रदेश में काम शुरू हो गया है।

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि हिमाचल आने वाले पर्यटकाें काे भी काेराेना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाने के लिए कह दिया गया है। यहां पर लोगों को वैक्सीन लगेगी इसके साथ ही अधिकारियाें काे टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में आज काेराेना संक्रमण से 5 लाेगाें की माैत हुई है, जबकि 87 नए मरीज काेराेना पाॅजिटिव आए है। मरने वाले सभी मरीज महिलाएं हीं है जिनकी उम्र 52 साल से लेकर 90 साल के बीच है।