हिमाचल के निजी अस्पतालों में 500 रुपए में होगा कोविड टेस्ट

हिमाचल के निजी अस्पतालों में 500 रुपए में होगा कोविड टेस्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  13-05-2021

राज्य में कोविड टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए टेस्ट की दरें तय कर दी हैं। इसमें घर से सैंपल ले जाने समेत अस्पताल जाकर टेस्ट करवाने को लेकर रेट तय किए गए हैं। 

यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि वे तय रेट से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट के पैसे न लें। अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है, तो इस पर कार्रवाई भी की जाएगी। हिमाचल में वर्तमान में आठ आरटी-पीसीआर लैब हैं। 

इसमें 25 ट्रूनेट लैब और दो सीबी-नेट लैब हैं, जहां पर कोविड मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जब कोरोना महामारी शुरू हुई थी, तो उस समय हिमाचल से जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे जाते थे। जहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था। 

अब प्राइवेट अस्पतालों और लैब को भी आरटी-पीसीआर टेस्ट लेने की अनुमति दी गई है। जिन अधीकृत अस्पतालों को सरकार ने टेस्ट लेने के लिए अधिकृत किया है, वे ही सैंपल ले सकेंगे।