मौसम विभाग का अलर्ट : प्रदेश में कल से बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग का अलर्ट : प्रदेश में कल से बारिश-बर्फबारी के आसार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-04-2021

हिमाचल प्रदेश किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन, चंबा और सिरमौर में 11 से 15 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में इस अवधि एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। 

जबकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह के दौरान मौसम साफ बना रहेगा। तापमान में उछाल आने के बाद ऊना का पारा फिर से 35 डिग्री से पार हो गया है। बिलासपुर का पारा 33 डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा सुंदरनगर, नाहन, सोलन, कांगड़ा व हमीरपुर का पारा 30 डिग्री पार हो गया है। तापमान में बढ़ोतरी आने से प्रदेश में लोगों को प्रचड़ गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी आई है। भुंतर, कांगडा, बिलासपुर व केलांग के तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी आई है।