मिसाल : कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों ने की नाकेबंदी, आने जाने पर पावंदी 

मिसाल : कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों ने की नाकेबंदी, आने जाने पर पावंदी 
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 22-05-2021
 
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मुल्थान से 12 किलोमीटर दूर 250 परिवारों की 1200 जनसंख्या वाली कोठी कोढ़ पंचायत में एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है।
 
पंचायत प्रधान रक्षादेवी, सचिव यशपाल, सदस्य जगदीश, कुसमा, रिनु नारदा व रूप सिंह ने बताया कि जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो गांवों में लोगों के सहयोग से कमेटियां बनाई गईं। गांव के लोगों ने एक-दूसरे के गांव में जाने पर भी पाबंदी लगाई है। खुद गांव के लोग नाके लगाते हैं।
 
लोग पिछले साल से ही जागरूक हो गए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि कोठीकोढ़ में राशन डिपो और पीएचसी भी साथ हैं। लोग सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि पंचायत के लोग मुल्थान व बरोट बाजार भी नहीं जा रहे हैं।
 
कोरोना संक्रमण से गांव को बचाने के लिए वे प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग करते रहेंगे। जरूरत पड़ी तो खुद नाके लगाकर लोगों को दूसरे गांवों में जाने से रोकेंगे।