मिसाल : पंजाब से मायके पहुंची बेटी , पुलिस को सूचना देकर करवाया क्वारंटीन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22 April 2020
लॉकडाउन के बीच जहां कुछ जमाती चोरी छिपे गांव और घरों में दुबके है वही कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बाहरी राज्यों से चोरी-छिपे घर पहुंचने वाले लोगों के लिए नाहन के एक परिवार ने मिसाल पेश की है।
एक परिवार ने अपनी बेटी के पटियाला से लौटने पर उसे घर के भीतर नहीं आने दिया। बेटी घर पहुंची तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने 108 एंबुलेंस में महिला और उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाकर क्वारंटीन कर दिया।
हालांकि कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने महिला और उसकी बेटी पर मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने परिवार के इस कदम की सराहना की है।
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के अनुसार नाहन शहर की एक महिला की शादी पटियाला में हुई है। पारिवारिक मतभेद के चलते वह पैदल ही मायके के लिए निकल पड़ी।
20 वर्षीय बेटी के साथ वह मायके पहुंच गई, लेकिन उसकी मां ने उसे घर नहीं आने दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे क्वारंटीन कर दिया। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ क्षेत्र में भी सामने आया है। युवक अंबाला में कार्यरत है।
वह किसी तरह ट्रक में हेल्पर बनकर राजगढ़ पहुंच गया, लेकिन उसके पिता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद उसे भी क्वारंटीन किया गया। एसपी ने दोनों परिवारों की सराहना की है। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में कर्फ्यू के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।