महंगाई का झटका : ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में की बढ़ोतरी

ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं

महंगाई का झटका : ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में की बढ़ोतरी

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   04-07-2023

ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1773 रुपए से बढ़कर 1780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।

बता दें कि ऑयल कंपनियों की तरफ से पिछले चार महीने से लगातार कटौती की जा रही थी। अब सिलेंडर के दाम में चार महीने बाद 7 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मालूम हो हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों की तरफ से गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है, लेकिन इस बार यह बदलाव 4 जुलाई को हुआ है।