महान स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित चित्र और जानकारियां होंगी ऑनलाइन 

उपायुक्त डीसी राणा ने जिला वासियों से चित्र और जानकारियां भेजने का किया  आह्वान

महान स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित चित्र और जानकारियां होंगी ऑनलाइन 

उपायुक्त डीसी राणा ने जिला वासियों से चित्र और जानकारियां भेजने का किया  आह्वान

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-11-2021

उपायुक्त डीसी राणा ने केंद्रीय सचिव संस्कृति मंत्रालय के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने के पश्चात बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  जिला के महान स्वतंत्रता सेनानियों और यादगार के रूप में उनसे जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों से संबंधित चित्रों और जानकारियों को राष्ट्रीय डिजिटल रिपॉजिटरी में ऑनलाइन संचालन किया जा रहा है।

डीसी राणा ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि  देश की आजादी के स्वतंत्रता संघर्ष में वीर शहीदों द्वारा दिए गए अमूल्य  योगदान से संबंधित जानकारियों, चित्रों और महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी को सहायक आयुक्त और जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय में अवश्य प्रेषित करें। जानकारियां ac2dc-cha-hp@nic.in और dlochamba@gmail.com पर भेजी जा सकती हैं।

उपायुक्त ने सहायक आयुक्त , जिला भाषा अधिकारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

  इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार,सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवि कृष्ण मीणा उपस्थित रहे ।