एनएसएस स्वयंसेवी लोगों को साफ-सफाई व कोरोना पर करेंगे जागरूक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-09-2021
शिक्षित युवा आत्मनिर्भर भारत थीम के साथ डॉ वाईएस परमार डिग्री कॉलेज नाहन में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ आगामी 30 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश भारद्वाज द्वारा किया गया।
दिवसीय शिविर में कॉलेज के 90 छात्र - छात्राएं हिस्सा ले रहे है।यह छात्र विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के अलावा लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करेंगे ।
एनएसएस शिविर के प्रभारी बीआर ठाकुर ने बताया कि इन छात्रों द्वारा जहा स्वच्छता व सैनिटाइजेशन करने के कार्य किए जाएंगे वहीं लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
इस दौरान महिला सशक्तिकरण ,आत्मनिर्भर भारत,राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी और हर विषयों के विशेषज्ञ महाविद्यालय में आकर छात्रों से रूबरू होंगे।
कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दिन व रात्री को आयोजित होने वाले एनएसएस शिविर को मात्र दिन में ही आयोजित किया जा रहा है। ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी एनएसएस वालंटियर ने बेहतरीन कार्य किया है ।