प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ाने के लिए वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 26-05-2021
आदर्श कन्या विद्यालय पांवटा साहिब के सदस्यों ने प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक में हर घर पाठशाला शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के संचालन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।
मोबाइल डाटा की कमी, सिग्नल प्रॉब्लम,घर में एक फोन होना, माता पिता का ड्यूटी पर होना, जैसी समस्याओं के कारण छात्राओं की कम सहभागिता हो पा रही है । इसी संदर्भ में अधिकतम छात्राओं की सहभागिता हेतु रणनीति तैयार हुई।
प्रत्येक बालिका से व्यक्तिगत संपर्क करके प्रेरित करने की बात पर सहमति बनी। सप्ताह में गूगल मीट या जूम मीटिंग के माध्यम से कम से कम दो लाइव क्लासेज के लिए भी समय सारणी तैयार हुई ।
बैठक में शिक्षा से अन्य गतिविधियां जैसे गंगाक्वेस्ट, फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम,राष्ट्रीय सेवा योजना तथा वैज्ञानिक गतिविधियों में भी छात्राओं की सहभागिता के लिए योजना तैयार हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ०दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में हम भी घर घर शिक्षा पहुंचा करके कोरोना योद्धा बन सकते हैं। अंत में काम राज चौहान ने समस्त समाज के स्वास्थ्य की कामना की।