चिट्टे की तस्करी कर रहे तीन युवक पुलिस गिरफ्त में
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 11-09-2021
हिमाचल में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत ऊना के बंगाणा थाना की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बंगाणा थाना की टीम ने डूमखर में नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक आल्टो कार ऊना से बंगाणा की ओर आ रही थी, जिसे नाके पर खड़ी पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका।
इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने भागने की कोशिश की और हाथ से कुछ सामान फेंक दिया। दोनों युवकों को पुलिस ने धर दबोचा और जब फेंके गए सामान को चैक किया गया, तो वह चिट्टा निकला।
पुलिस टीम ने बरामद चिट्टे का जब भार किया तो वह 20.32 ग्राम पाया गया। पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ दबोचे गए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवकों की पहचान राकेश कुमार निवासी बड़सर, साहिल चौधरी निवासी पथल्यार तहसील बड़सर और पवन कुमार निवासी पुरलाहड़ तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।