क्वारंटीन आदेश तोड़ने वाले 166 लोगों के खिलाफ एफआईआर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-05-2020
हिमाचल में दूसरे राज्यों से आकर 14 दिन के क्वारंटीन के आदेश का पालन न करने वालों पर पुलिस की सख्ती जारी है। पिछले चौबीस घंटे में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ होम क्वारंटीन तोड़ने पर छह एफआईआर दर्ज की हैं।
पुलिस अब तक क्वारंटीन के आदेशों की अवहेलना करने वाले 204 लोगों के खिलाफ 166 मामले दर्ज कर चुकी है। इनमें 150 मामले होम क्वारंटीन तोड़ने के हैं, जबकि 16 मामले संस्थागत क्वारंटीन से भागने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि लोगों को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरूक कर क्वारंटीन पूरा करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि वे खुद अपने परिवार और परिचितों की जान जोखिम में डालने के आरोपी न बनें, लेकिन जो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कर्फ्यू में भारी ढील के बावजूद लोगों की ओर से इसका उल्लंघन किए जाने पर अब तक कुल 1671 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1445 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में ही 15 मामले दर्ज कर 13 लोगों को जेल भेजा गया है।