सिरमौर में राशन और रसोई गैस की कोई कमी नहीं : बिंद्रा

सिरमौर में राशन और रसोई गैस की कोई कमी नहीं : बिंद्रा


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-March-2020

जिला सिरमौर में राशन और रसोई गैस को कोई भी कमी नहीं है। सभी लोगों को समय पर खाद्य वस्तुएं मिल रही है। किसी भी अफवाहों पर यकीन न करें। सरकार व प्रशासन आपके साथ है।

यह बात जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य बिंद्रा ने प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य में रसोई गैस और पेट्रोल के अलावा डीजल की आपूर्ति की उपलब्धता के बारे में आम जनता में बहुत सारी अफवाहें और दहशत है।

इसको लेकर अनिल कुमार सिंह मुख्य विभागाध्यक्ष खुदरा बिक्री प्रबंधक व सह राज्य स्तरीय समन्वयक तेल उद्योग हिमाचल प्रदेश ने ईंधन की आवश्यकताओं की उपलब्धता के बारे में आम जनता से घबराने की अपील की है।

डीएफएससी ने बताया कि सभी तेल कंपनियां अपने चैनलों के माध्यम से ईंधन और एलपीजी सिलेंडर की निरंतर और सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए इन कठिन समय के दौरान काम कर रही हैं।

इसके अलावा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी सभी रिटेल आउटलेट्स और सिलिंडरों पर पेट्रोल व डीजल के पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में आम जनता की विभिन्न ईंधन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगभग 19.50 लाख सक्रिय एलपीजी कनेक्शन और 494 खुदरा दुकानों में खानपान के लिए कुल 208 एलपीजी वितरक हैं।

बिंद्रा ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और राज्य में विभिन्न ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट्स में पिछले सप्ताह 14757 सिलेंडर की आपूर्ति हुई है और 11797 सिलेंडर उपभोक्ताओं को वितरित किए गए हैं।

पिछली रिफिल की डिलीवरी के 15 दिन बाद ही नई रिफिल बुक की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराइए मत। आपको सही समय पर सामान वितरित किया जाएगा।