हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल नहीं लेगी सरकार, अधिसूचना जारी
हिमाचल में सरकार ग्रामीणों क्षेत्रों में घरेलू पानी का बिल नहीं वसूलेगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना भी जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-05-2022
हिमाचल में सरकार ग्रामीणों क्षेत्रों में घरेलू पानी का बिल नहीं वसूलेगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से खजाने पर करीब 30 करोड़ रुपये का सालाना वित्तीय बोझ पड़ेगा।
राज्य के जल शक्ति विभाग के सचिव विकास लाबरू ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त घरेलू पानी दिया जाएगा।