शहर में भूखा न रहे कोई भाजपा नेत्री मधु अत्री ने 50 लोगों को बांटी राशन किट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-March-2020
कर्फ्यू के दौरान कोई भी भूखा ना रहे इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभावग्रस्त लोगों की सूची बनाकर राशन वितरण कार्य शुरू कर दिया।
मंगलवार को वार्ड नंबर 5 में 50 लोगों को राशन वितरित किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आहवान पर हिमाचल प्रदेश की 7793 बूथों पर चिन्हित गरीब और अभावग्रस्त लोगों को 15 दिनों का निशुल्क राशन पहुंचाने की एक बहुत बड़ी मुहिम आरम्भ की गई है।
इस कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 5 की पार्षद मधु अत्री के नेतृत्व में 50 अभावग्रस्त लोगों को राशन वितरित किया गया।
इस वार्ड की पार्षद और बूथ पालक मधु अत्री ने बताया कि अभावग्रस्त लोगों की सूची बनाने के लिए उन्होंने घर घर जाकर लोगों की स्थिति का जायजा लिया और अभावग्रस्त लोगों को चिन्हित कर उन्हें कूपन प्रदान किए गए थे।
जिसके तहत आज उन लोगों को राशन वितरित किया गया। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के चलते अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही है।
समाजसेवी संस्थाएं भी अपने स्तर पर लोगों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रही है एक संस्था के प्रधान नरेंद्र तोमर ने बताया कि शहर में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए वह अपनी एसोसिएशन के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रहे हैं और अभावग्रस्त लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित की गई राशन की मोदी किट में10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी व 1 किलो नमक शामिल है।