महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर क्षेत्र में 2.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कार्य के किए उद्घाटन

ग्राम पंचायत भूर में पर्वतधारा योजना के तहत 8.50 करोड़ की लागत से लहसनी खड्ड व डुग्गा नाला में दो बांध बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना भी स्वीकृत

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर क्षेत्र में 2.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कार्य के किए उद्घाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    09-06-2022

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्रांम पंचायत भूर में झंगी खड्ड पर 2 करोड़ रुपए की लागत से बने लगभग 61 मीटर स्पैन पुल व 50 लाख रूपए की लागत से बनी 3 कि.मी. मढ़ी, सलौण, झंगी वाया चकडोह सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन सलौण (मढ़ी) का शिलान्यास भी किया।

ग्राम पंचायत भूर में पर्वतधारा योजना के तहत 8.50 करोड़ की लागत से लहसनी खड्ड व डुग्गा नाला में दो बांध बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना भी स्वीकृत हुई है, जिसका शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। इस योजना से प्रत्येक खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के झंगी, भूर व सलौण में लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका मौके पर समाधान किया। शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने बागवानी से किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए एच पी शिवा परियोजना को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों की यह परियोजना बागवानी के नए द्वार खोल रही है साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया साबित हो रहा है।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से धर्मपुर की विकास यात्रा में साथ मिलकर चलने का आह्वान किया ताकि यहां के विकास कार्यों को न केवल आगे बढ़ाया जा सके, बल्कि एक नया मुकाम दिया जा सके ।

इस अवसर पर प्रधान विपिन कुमार, उप प्रधान हरनाम सिंह, मेम्बर कृष्णी देवी , बी डी ओ बालम राम, अधीक्षण अभियंन्ता लोक निर्माण विभाग विजय चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति राकेश पराशर, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, एसएमएस बागबानी रमेश ठुकराल, पार्टी पदाधिकारी एवं सदस्य, पंचायती राज संस्थान के पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद रहे।