महानिरीक्षक देवराज शर्मा ने रक्षा मंत्री को राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से किया सम्मानित

भारतीय तट रक्षा के वरिष्ठतम तकनीकी अधिकारी महानिरीक्षक देवराज शर्मा को शनिवार को पद अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से सम्मानित किया

महानिरीक्षक देवराज शर्मा ने रक्षा मंत्री को राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-10-2021

भारतीय तट रक्षा के वरिष्ठतम तकनीकी अधिकारी महानिरीक्षक देवराज शर्मा को शनिवार को पद अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से सम्मानित किया।

संजौली के रहने वाले महानिरीक्षक शर्मा ने साढ़े तीन दशकों से भारतीय तटरक्षक गार्ड में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं।

वर्तमान में कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर नई दिल्ली में उप महानिदेशक सामग्री और रखरखाव के रूप में तैनात हैं। इन्होंने अपने कॅरिअर में पहले विमानन तकनीकी उप-सेट के लिए ख्याति प्राप्त की और सेवा की सतह के साथ वायु शाखा दोनों आयामों में नियुक्तियां करने का अवसर प्राप्त किया।

महानिरीक्षक शर्मा कई प्रमुख पदों पर रहे। इनमें उप और संयुक्त निदेशक (वायु सामग्री) संयुक्त निदेशक (भर्ती और प्रशिक्षण) निदेशक (जहाजी बेड़ा रख-रखाव) प्रधान निदेशक (वायु अधिग्रहण) तट रक्षक मुख्यालय नई दिल्ली सीजीएएसडी गोवा में प्रभारी और उप महानिदेशक प्रमुख हैं।