महिला आईएएस अधिकारी को  परेशान करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी जांच

महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर सरकार ने जांच बिठा दी है। कृषि सचिव राकेश कंवर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है

महिला आईएएस अधिकारी को  परेशान करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी जांच

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-07-2022
 
महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर सरकार ने जांच बिठा दी है। कृषि सचिव राकेश कंवर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 15 जुलाई तक इस बाबत रिपोर्ट तलब की गई है। कार्मिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जांच के निर्देश दिए हैं। 
 
 
राज्य सचिवालय में कार्यरत आईएएस महिला अधिकारी की ओर से कार्मिक विभाग में अपने पीए सहित कुछ अन्य कर्मियों के खिलाफ 24 जून को शिकायत दी गई थी। महिला आईएएस अधिकारी के अनुसार उन्हें धमकी दी गई। मानसिक तौर पर सभी ने एकत्र होकर प्रताड़ित किया। 
 
 
सवालों से उनकी बात को काटा गया। आईएएस अधिकारी की इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्मिक विभाग ने मामले की विस्तृत जांच करवाने का फैसला लिया है। उधर, राज्य सचिवालय पीए एसोसिएशन ने भी इस मामले में सचिव सचिवालय प्रशासन से मुलाकात की है। 
 
 
एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद सचिवालय प्रशासन विभाग ने महिला आईएएस अधिकारी के पास कार्यरत पीए को अन्य शाखा के लिए स्थानांतरित कर दिया है।